Breaking News: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, अस्पताल मार्ग पर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के वॉर रूम में शुरू हुई बैठक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल के नेतृत्व में शुरू हुई बैठक, बड़े नेताओं में सबसे पहले खुद केसी वेणुगोपाल और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे बैठक में, कुछ देर बाद हुई पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एंट्री, और फिर शुरू हुआ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इंतजार, थोड़े इंतजार के बाद पीसीसी कार्यालय पहुंचे सीएम गहलोत, तो पहले वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने घेर लिया सीएम गहलोत को, जिसका हर किसी को था इंतजार कि आखिर नकारा निकम्मा और गद्दार के बाद अब आज सचिन पायलट को क्या बोलेंगे सीएम गहलोत, लेकिन ये क्या, पत्रकार द्वारा इस बारे में सवाल पूछे जाने पर पूरी तरह से बदले नजर आए अशोक गहलोत, सियासत के जादूगर ने अचानक ‘गद्दार’ को बदल दिया पार्टी के लिए एसेट में, यही नहीं पायलट के साथ मिलकर यात्रा को सफल बनाने की भी की घोषणा, कहा- ‘राहुल गांधी हमारे नेता है उन्होंने कहा है कि एसेट हैं तो एसेट हैं, जो पार्टी में नंबर वन नेता होता है उसके डिसिप्लिन पर चलती है पार्टी, राहुल गांधी ने कहा दोनों एसेट हैं तो हैं एसेट, अब ऐसे में हम दोनों नेता मिलकर यात्रा को बनाएंगे सफल’, राहुल गांधी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों ही नेताओं को बताया था पार्टी के लिए एसेट्स, ऐसे में सचिन पायलट की प्रतिक्रिया पर टिकी सभी सियासी नजरें