पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर साधा जोरदार निशाना, कल राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए खुद पर डाला था पानी, जनता से राहुल गांधी ने कहा था कि गर्मी है काफी…इसके बाद राहुल गांधी ने पानी की बोतल से अपने सर पर डाला पानी, अब राहुल गांधी की इस हरकत पर भड़के आचार्य प्रमोद, मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा- राहुल गांधी का एक ही एजेंडा है कि बिना मुंह धोए मोदी जी को कोसना, सुबह उठकर के हाथ मुंह धोए बिना पीएम मोदी को शुरू कर देते हैं गाली देना, जिस व्यक्ति को ये नहीं पता कि अपना जूठा पानी अपने सिर पर नहीं डाला जाता, वो आदमी इस तरह की टिप्पणियां पीएम मोदी पर करता है, आचार्य प्रमोद ने आगे कहा- सच बात ये है कि राहुल गांधी को भारत की संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं का नहीं है बोध, विदेशी परिवेश में पले बढ़े राहुल गांधी को पहले भारत को जानना होगा, इसके बाद वे भारत के प्रधानमंत्री पर बोलने का करें प्रयास