gajendra singh on rahul gandhi
gajendra singh on rahul gandhi

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी की कुली वाली फोटो पर कसा तंज, आज कांग्रेस सांसद दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे, यहाँ उन्होंने कुलियों से की मुलाकात, साथ ही काफी देर तक उनकी सुनीं बातें, उनकी परेशानियों को सुना, इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी अपने सिर पर सामान उठाते भी आए नजर, वायरल वीडियो में राहुल गांधी आ रहे है कुली के कपड़े पहनते हुए भी नजर, राहुल गांधी को कुली की लाल शर्ट पहनते हुए देखा जा सकता है, वही अब इस फोटो पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- कांग्रेसी मित्रों को आज पता चला होगा कि सूटकेस में पहिए इसलिए लगाए जाते हैं ताकि उसे सर पर इस तरह उठाया जा सके, ऐसी नई – नई जानकारियां सामने लाने के लिए उनके युवराज करते हैं खूब मेहनत

Leave a Reply