‘तो तेंदुलकर बनो, पायलट नहीं…’ -भाजपा के इस बयान पर सचिन पायलट के समर्थकों को आया भयंकर गुस्सा

sachin pilot
sachin pilot

छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट पर साधा निशाना, सचिन पायलट पिछले 2 दिन से थे छत्तीसगढ़ के दौरे पर, वही सचिन पायलट को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखी बड़ी बात, बीजेपी ने लिखा- “जब लाइफ सचिन बनने का मौका दे, तो तेंदुलकर बनो, पायलट नहीं…” वही अब छत्तीसगढ़ बीजेपी का ट्विटर हैंडल राजस्थान में आ गया चर्चा में, बीजेपी के इस बयान के बाद राजस्थान सहित देश भर के सचिन पायलट के समर्थक और कांग्रेस नेता भड़के, बीजेपी के इस पोस्ट पर पायलट समर्थक दे रहे है अब जवाब, कांग्रेस नेता महेश शर्मा ने कहा- हमारे नेता सचिन पायलट जी से बीजेपी राजस्थान की परेशानी तो मैं समझ सकता हूँ लेकिन बीजेपी छत्तीसगढ़ में भी सचिन पायलट के नाम एवं काम से इतना खौफ में है, अच्छी बात हैं, जन नेता जो हैं, वही अनिल चोपड़ा ने लिखा- जब ज़िंदगी सचिन बनने का मौका दे, तो वो बनो जो झूठ के सामने सच की आवाज़ बन जाए, हम पायलट हैं – क्योंकि उड़ना भी जानते हैं और टकराना भी, कुर्सी छोड़ सकते हैं, लेकिन झुक नहीं सकते

screenshot 2025 06 25t104204.105
screenshot 2025 06 25t104204.105
screenshot 2025 06 25t104104.376
screenshot 2025 06 25t104104.376
screenshot 2025 06 25t104002.776
screenshot 2025 06 25t104002.776
screenshot 2025 06 25t103807.196
screenshot 2025 06 25t103807.196
Google search engine