‘नरेश मीणा से जेल में मिलने चला गया तो दिल्ली से…’- किरोड़ी मीणा का बयान हुआ वायरल

kirodi lal meena big statement
kirodi lal meena big statement

भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर अपने बयान को लेकर आए चर्चा में, राजस्थान यूनिवर्सिटी में बिरसा मुंडा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नरेश मीणा को लेकर किरोड़ी मीणा ने दिया बड़ा बयान, मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा- नरेश मीणा से जेल में मिलने चला गया तो दिल्ली से आ गया था फोन और कहा कि वह सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है और आप उससे मिलने जा रहे हो, मैंने कहा- मैं खुले में मिल रहा हूं, तुम तो उसे लड़वा रहे हो चुपचाप चुनाव, मंत्री ने आगे कहा- अब मेरी यह चीज सब जगह जाएगी, अब फिर डांट पड़ेगी, मंत्री हो इस तरह के भाषण देते हो, इतना ही नहीं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि जो किसान के साथ धोखा करेगा, मैं उसको बर्दाश्त करने वाला नहीं, इतनी तो मेरी धाक है कि मुझे रोकने की हिम्मत अच्छे-अच्छों की नहीं होती, इतना तो मेरा रुतबा है, वही अब बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Google search engine