‘जब बोलती हूं तो बहुत कुछ बोलती हूं’ -दीया कुमारी का बड़ा बयान

diya kumari bg statement
diya kumari bg statement

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का बड़ा बयान, महाराणा प्रताप की जयंती पर गुरुवार को जयपुर के संघ शक्ति कार्यालय में एक कार्यक्रम किया गया आयोजित, इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा- राजसमंद सांसद के तौर पर मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि थी कि मैने हल्दीघाटी में लगे शिलालेख को करवाया चैंज, पहले शिलालेख पर लिखा था कि हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर जीते थे, लेकिन मैने 2021 में सांसद रहते हुए शिलालेख को बदलवाने का प्रयास किया, बीजेपी नेता दीया कुमारी ने आगे कहा- यह मॉन्यूमेंट्स आर्कियोलॉजी ऑफ इंडिया (एएसआई) के हैं पास, हम दिल्ली तक गए और उस समय अर्जुनराम मेघवाल जी के पास था यह मंत्रालय, हमने उस शिलालेख को बदला, आज जब आप हल्दीघाटी जाएंगे तो उस शिलालेख पर लिखा है कि महाराणा प्रताप युद्ध जीते थे, इतना ही नहीं दीया कुमारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल की यह सबसे बड़ी थी उपलब्धि, लेकिन शायद यह किसी को पता नहीं, मैंने सोचा आज इस मंच के माध्यम से क्यों न सच्चाई बताऊं, क्योंकि लोग बहुत सी उल्टी सीधी चीजें बोलते हैं, अब सबको सच्चाई बताने का आ चुका है समय, मैं कम बोलती हूं, लेकिन जब बोलती हूं तो बहुत कुछ बोलती हूं

Google search engine