‘जब मैं एल्विश यादव से मिला तो…’ मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

manohar lal khattar on elvish yadav
manohar lal khattar on elvish yadav

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को लेकर दिया बयाना, सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर लगाई गई हैं एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं, इस मामले को लेकर एल्विश को भेजा गया है 14 दिन की न्यायिक हिरासत में., वही इस बीच सोशल मीडिया पर मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो तेजी से किया जा रहा है शेयर, जिसमें उन्होंने एल्विश यादव को आशीर्वाद देने का किस्सा शेयर किया,मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि एल्विश आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा, इसके कुछ ही समय बाद एल्विश का नाम स्नेक वेनम केस से जुड़ा और वो पहुंच गए जेल, वही लल्लन टॉप को दिए एक इंटरव्यू में मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश को आशीर्वाद देने का किस्सा शेयर करते हुए कहा- एल्विश के साथ मैं था 15 मिनट स्टेज पर, एल्विश से मेरा नहीं था कोई पुराना परिचय, जब मैं उनसे मिला तो मुझे उनके बारे में जो भी बताया गया, उनका वही था फ्रंट फेस, फ्रंट फेस जानने के बाद पहली बार में किसी भी व्यक्ति का दूसरा पहलू नहीं पता लगता है, हमें सिर्फ इतना पता था कि एल्विश नशा मुक्ति आंदोलन में भाग लेने के लिए है तैयार, मुझे लगा युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, एक अच्छे काम के लिए अगर कोई इंसान आगे आता है, तो हमारा सहयोग तो उसे जरूर मिलेगा, आगे पूर्व सीएम ने कहा- अब जब ये केस आ गया सामने, अगर वो सच है तो गलत है, उसे हर बात के लिए समर्थन ना मैंने कभी किया है और ना कभी करूंगा, एल्विश के गलत कामों में मैं उसे कभी नहीं करूंगा सपोर्ट

Leave a Reply