लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, सोशल मीडिया एक्स पर बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कहा- गुजरात समाचार को खामोश करने की कोशिश सिर्फ एक अख़बार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज़ दबाने की एक और साज़िश है, जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अख़बारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र है खतरे में, बाहुबली शाह की गिरफ्तारी डर की उसी राजनीति का हिस्सा है, जो अब मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है, देश न डंडे से चलेगा, न डर से – भारत चलेगा सच और संविधान से, बता दें गुजरात के एक प्रमुख अखबार ‘गुजरात समाचार’ के मालिक बाहुबली शांतिलाल शाह को किया गया है गिरफ्तार, ED ने उनको मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में किया है गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया