राजस्थान में कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में नहीं हैं सब कुछ ठीक, दरअसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में सोमवार को आयाेजित कैंपेन कमेटी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने खेल मंत्री अशोक चांदना की लगाई फटकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अशोक चांदना को सख्त लहजे में कहा- आप मंत्री हो और खुद ही धरने पर बैठ जाते हो, कोई बात थी तो मुझसे कहते, इस पर तुरंत चांदना ने भी मुख्यमंत्री गहलोत को दिया जवाब और कहा- जब काम धरने प्रदर्शन से ही होते हैं तो फिर हम क्या करें? इस पर मुख्यमंत्री गहलोत फिर हो गए नाराज और कहा- अगर कोई दिक्कत थी तो मेरी जानकारी में लाना चाहिए था, तो चांदना ने फिर दिया जवाब कि एक ट्रांसफार्मर के लिए मुख्यमंत्री को कहना पड़े तो क्या मतलब मंत्री होने का? ऐसे मंत्री पद का कोई मतलब नहीं मेरा मंत्री पद रख लो आप, इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को कहा- इस तरह अपनी ही सरकार के खिलाफ कोई मंत्री धरना दे तो उसे दे संगठन नोटिस, इस दौरान जब चांदना और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच जब आपस में चल रही थी बहस तो स्पीकर सीपी जोशी ने किया बीच बचाव, उन्होंने ही चांदना को चुप रहने की दी हिदायत, बता दें वॉर रूम में विधानसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई थी कैंपेन कमेटी की बैठक, गाेविंद मेघवाल है कमेटी के है चेयरपर्सन, खेल मंत्री अशोक चांदना है कमेटी में को-चेयरमैन, कुछ दिन पहले मंत्री अशोक चांदना अपनी ही सरकार के खिलाफ बूंदी में बैठे थे धरने पर