नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, सांसद बेनीवाल लगभग 37 दिन से जयपुर के शहीद स्मारक पर दे रहे है धरना, वही धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने सीएम भजनलाल को लेकर कहा- जब भजनलाल खुद पर्ची से बने हैं, तो वो पेपर लीक के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे? सरकार की चुप्पी दर्शाती है, वो युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों से मिली हैं, एक मंत्री की पोती नकल करते पकड़े गई, लेकिन फिर भी सरकार में नहीं हुई हलचल, इससे साफ है सरकार भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजों के साथ सेटलमेंट कर रही है, सरकार का मकसद, RPSC सदस्यों के गिरफ्तार रिश्तेदारों को बचाना ,वहीं मंत्रियों के ‘व्हाइट हाउस’ को क्लीन चिट दी जा सके, केवल छोटी मछलियों को दिखाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, RLP पूरी ताकत के साथ SI भर्ती को रद्द करवाने के लिए है प्रतिबद्ध, अगर जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली कूच करेंगे, रेलवे ट्रैक जाम करेंगे