img 20221113 190324
img 20221113 190324

प्रदेश में गरमाती सियासत के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ‘नए सवेरे’ की बात कहकर मचा दी नई हलचल, प्रमोद कृष्णम ने कहा था- आलाकमान जो कहेगा वह बात माननी होगी हर विधायक को, इसे लेकर आज जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा गया सवाल कि क्या सचिन पायलट बनने जा रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री, तो सकपकाए सीएम गहलोत टालकर निकल गए सवाल, रविवार को जोधपुर में राजस्थान डिजिटल यात्रा का फ्लेग-ऑफ कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा- ‘हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अच्छी स्थिति में है कांग्रेस, वहां ओल्ड पेंशम स्कीम (ओपीएस) बन गया है प्रमुख मुद्दा, गुजरात में लोग खुलकर नहीं कह रहे हैं लेकिन मन में तो जानते हैं, बेरोजगारी और महंगाई है बड़ा चुनावी मुद्दा, गुजरात मॉडल नाम की कोई चीज नहीं है, मोदी मॉडल था जो अब हो चुका है खत्म,’ इसके बाद जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या राजस्थान में सचिन पायलट बनने जा रहे हैं मुख्यमंत्री, तो सीएम गहलोत इस सवाल का जवाब दिए बिना पलटकर चल दिए कार की तरफ, इस सियासी घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में है जबरदस्त चर्चा

Leave a Reply