मंत्री नागर के काफिले से 5 साल के बच्चे की हुई मौत तो बेनीवाल ने सरकार से की ये बड़ी मांग

img 9462
img 9462

नागौर सांसद और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बयान, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले की गाड़ी की टक्कर से 5 साल के बच्चे की मौत के मामले को लेकर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, सांसद ने सरकार से परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की, हनुमान बेनीवाल ने कहा- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर के काफिले के वाहन से हुई दुर्घटना में घायल 5 वर्षीय बालक हिमांशु धाकड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाना अत्यंत दुःखद है, मुझे प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत बालक हिमांशु 5 बहनों का इकलौता भाई था और प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि इस हादसे के बाद मंत्री मौके पर नहीं रुके, अगर यह बात सत्य है तो फिर उर्जा मंत्री की इससे बड़ी संवेदनहीनता कुछ नहीं हो सकती, मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग है कि ऊर्जा मंत्रालय और सरकार को दिवंगत बालक के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देनी चाहिए और उसके परिवार का सम्पूर्ण खर्च सरकार को उठाना चाहिए साथ ही एक व्यक्ति को नौकरी देनी चाहिए

Google search engine