‘लोग कुछ भी बोले हमारा दिल तो यह कहता है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे’ पुलक सागर महाराज

vasundhara raje
vasundhara raje

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जुडी बड़ी खबर, वसुंधरा राजे दो दिन पहले थी उदयपुर दौरे पर, यहां उन्होंने एक जैन संत के चतुर्मास पर आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा और शिष्टाचार-लोकाचार को लेकर रखी थी अपनी बात, इस दौरान संत पुलक सागर महाराज ने वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा बयान देते हुए रखी अपनी बात, महाराज ने मैडम राजे के सामने कहा- लोग कुछ भी बोले, हमारा दिल तो यह कहता है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, इस दौरान मैडम राजे ने हाथ जोड़कर लिया महाराज का आशीर्वाद, इस दौरान पंडाल में मौजूद भक्तों ने बजाई तालियां, संत पुलक सागर महाराज ने आगे कहा- क्योंकि मुझे मालूम है कि किस तरह से उन्होंने अपने जीवन को ढाला हैं, मैं बहुत-बहुत आशीर्वाद प्रधान करता हूँ, उनके लिए दुआएं प्रदान करता हूँ, अब महाराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Google search engine