कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का असम दौरा, असम दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित, संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – मैं जो बोलता हूं, वो होता है, मैंने कोविड, नोटबंदी, गलत GST के समय जो बोला, उसका नतीजा सबको दिखा, मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे, ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी, ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है, ये व्यक्ति 24 घंटा असम की जमीन चोरी करता है- कहीं सोलर पार्क के नाम पर, कहीं रिसॉर्ट के बहाने- और ये बात असम का बच्चा-बच्चा जानता है



























