‘जो भजनलाल जी तय करेंगे वो वसुंधरा राजे करेंगी और…’- मदन राठौड़

breaking news
breaking news

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, अंता उपचुनाव को लेकर बोले मदन राठौड़, कहा- बीजेपी जीतेगी अंता का चुनाव, वहां हमारा कैडर मजबूत, बीजेपी एक है, टिकट चयन आपसी सहमति से होगा, वो क्षेत्र वसुंधरा राजे जी का कहा जाता है, जो भजनलाल जी तय करेंगे वो वसुंधरा राजे करेंगी, जो वसुंधरा राजे तय करेंगी वो भजन लाल जी करेंगे, इनकी बातों को मैं मानूंगा, पार्टी एकमुखी होकर अंता के चुनाव में उतरेगी, फीडबैक के आधार पर उम्मीदवार पर निर्णय लिया जाएगा

 

Google search engine