प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भरतपुर के कामां से भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी के एक वायरल वीडियो के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, बीजेपी विधायक का वीडियो हुआ है वायरल, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बना है चर्चा का विषय, वीडियो में विधायक नौक्षम चौधरी कह रही है कि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बने सभी प्रधान हटाकर भाजपा समर्थित प्रधान बिठाए हैं, ताकि हम शान से कह सके कि हमने भी कांग्रेस के हटाए प्रधान, वही यह वीडियो पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने एक्स पर किया शेयर, इसके साथ ही बीजेपी पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा- भाजपा सत्ता के दुरुपयोग से लोकतंत्र की हत्या कैसे करती है.. ज़रा भाजपा विधायक ज़ुबानी सुनिए, जो बात कांग्रेस पार्टी कह रही है उसकी साक्ष्य खुद सत्ताधारी दल की विधायक दे रही हैं, कामां से भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी जी ने स्वीकार किया है कि भरतपुर में कांग्रेस से जुड़े प्रधानों को मनगढ़ंत आरोप लगाकर पद से हटाया है और नियमों को ताक पर रखकर बहुमत के खिलाफ उनकी जगह भाजपा से जुड़े प्रधानों को बैठा दिया गया, इसका साफ मतलब है कि भाजपा ने राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई करते हुए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को सत्ता के दुरुपयोग से हटाया गया, भाजपा ने संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की खुलेआम हत्या की है, डोटासरा ने आगे कहा- नौक्षम जी का धन्यवाद जो उन्होनें हिम्मत करके सच्चाई सबके सामने रखी है, लेकिन भाजपा विधायक की यह स्वीकारोक्ति खतरनाक है, क्योंकि भाजपा ने इसे अपनी परंपरा बना लिया तो सरकार बदलते ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हटाना सामान्य हो जाएगा। जिससे लोकतंत्र का पूरा ढांचा ढह सकता है और जनता के वोट की कोई कीमत नहीं बचेगी, – क्या भाजपा के लिए कानून और संविधान का अब कोई महत्व नहीं रह गया है? – क्या भाजपा नेताओं को लगता है कि वह हमेशा सत्ता में रहेंगे? भाजपा नेताओं को सोचना चाहिए कि 3 साल बाद सरकार बदलेगी तब उनकी स्थिति क्या होगी? अगर सत्ता में बैठी सरकार ही संविधान का खुलेआम धज्जियां उड़ाने लगे तो यह लोकतंत्र की सरासर हत्या है



























