राजस्थान भाजपा के आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान कार्यक्रम में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान में ऑन ग्राउंड और ऑन लाइन दोनों तरीके से भाजपा आमजन तक पहुँच कर लेंगे जनता के सुझाव, भाजपा जब कोई चुनावी दस्तावेज निकलती है वह हमारा कार्य करने का लक्ष्य होता है, वह सिर्फ चुनावी दस्तावेज नहीं होता है, प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की भाषा ही बदल दी है, जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था वह भी कर रहे है ऐसी राजनीति प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई, राम मंदिर का निर्माण करवाया, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलवाकर आजादी दिलाई, भाजपा का यह आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान भाजपा के 5 साल के कार्य को स्थापित करने वाला होगा, गांव, गरीब, सोशल, पीड़ित, दलित सबके लिए भाजपा ने किया काम, आपने हमें दिल्ली का टिकट दिया था तो हमने दिल्ली से जो काम राजस्थान के लिए हो सकता था वो किया, अब आप राजस्थान का टिकट दोगे तो राजस्थान के लिए जो हो सकता है वो भाजपा करेगी, राजस्थान में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के नए नए रिकॉर्ड बनाए, लाल डायरी किसी ने दिखाई थी उसकी मंत्री पद से छुट्टी हुई, मुख्यमंत्री गहलोत का पूरा ध्यान सचिन पायलट का ख्याल पूरा रखने में ही चला गया