वीडियो खबर: पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन पर क्या बोले पायलट

राजस्थान (Rajasthan) के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बताया कि पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन को लेकर जो सब कमेटी बनाई गयी, आज उसकी पहली बैठक थी. इसमें सभी जिलों के कलेक्टर्स के यहां से जो प्रस्ताव आए, विभाग उनका अध्ययन कर रहा है. उन मापदंड़ों को लेकर नई पंचायत समितियों के गठन पर कार्य होगा. अगली बैठक शुक्रवार को रखी गई है. 2011 की जनसंख्या के आधार पर इकाईयों का गठन भी किया जा रहा है.

Google search engine