Breaking News: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ सीट पर एक बार फिर से हुई भाजपा की जीत, रविवार को घोषित नतीजों में बीजेपी के अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को 34 हजार मतों के अंतर से दी मात, सपा को मिली करारी हार को लेकर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो मायावती ने कसा तंज, ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा- ‘यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा 34,298 वोटों से सपा को मिली करारी हार है काफी चर्चाओं में, बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहाँ भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी सपा? अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए हैं उपचुनाव, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की है चुनौती, देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में नहीं है सक्षम, यह पुनः साबित होगा’