प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने निर्मल चौधरी की गिरफ़्तारी पर दिया बड़ा बयान, आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को पुलिस ने किया है गिरफ्तार, राजस्थान विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र का फोर्थ सेमिस्टर का एग्जाम देने आए निर्मल चौधरी को अचानक पुलिस ले गई जीप में पकड़कर, 2022 के एक मामले को लेकर पुलिस ने किया है गिरफ्तार, वही इसे लेकर कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने बयान देते हुए कहा- राजस्थान विश्वविद्यालय में बिना अनुमति परीक्षा केन्द्र में, सिविल ड्रेस में घुसकर पुलिस ने निर्मल चौधरी जी और मेरे साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया, लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों को इस तरह गिरफ्तार करना अव्यवहारिक ही नहीं बल्कि शिक्षा संस्थानों की गरिमा और कानून की मर्यादा का भी उल्लंघन है, प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती और महिला अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई वहां नहीं, बल्कि उन पर हो रही है जो जनता की आवाज उठाते हैं, प्रशासन से सवाल है क्या कानून अब चुनिंदा चेहरों के लिए ही सख्त है? लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी