लाल डायरी विवाद पर बोले गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, डायरी विवाद को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के नेता है झूठ के जनरेटर, यहां नहीं चलता है झूठ, लाल डायरी क्या है? राजस्थान के विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ साहब को झूठ बोलने में मिलना चाहिए गोल्ड मेडल, डायरी को लेकर अगर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो भाजपा के लोगों को वो डायरी लेकर आनी चाहिए, इतने दिनों से डायरी दिखाई क्यों नहीं? भाजपा राजस्थान में चुनाव हार रही है इसलिए मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए डायरी का नाम लेकर जीतना चाहती है चुनाव, पर जनता जानती है सच्चाई, राम और रहीम का आशीर्वाद है हमारे साथ, मुख्यमंत्री से लोग बोले राहत योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाएंगे, सीएम ने कहा कि जादू से पैसा आएगा, देख लो चल रही है तमाम राहत योजनाएं, लाल डायरी लोग दिखा रहे थे कि राजस्थान की लाल डायरी यह है, राहत कैंप के लाभार्थियों द्वारा हाथ ऊंचा कर दिखाई गई लाल डायरी, यह राजस्थान के विकास की है लाल डायरी