हनुमान बेनीवाल क्या है, गलती से चुनाव जीत गए – अजय चौटाला का RLP सुप्रीमो पर तीखा हमला

ajay chautala on beniwal
ajay chautala on beniwal

हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हनुमान बेनीवाल पर जोरदार हमला, जयपुर में अपनी पार्टी विस्तार के लिए आए थे चैटाला, बोले – हनुमान बेनीवाल है क्या, पहले तो वो गलती से जीत गए थे चुनाव, आज क्या वो जीतने की स्थिति में भी है क्या, हनुमान बेनीवाल के विकल्प के रूप में जजपा को देखने के सवाल पर भड़क गए थे अजय चौटाला, राजस्थान में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के तौर पर विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमाने जा रही है जजपा, सूबे की गहलोत सरकार पर भी साधा निशाना, बोले चौटाला- राजस्थान में जिस तरह से साढ़े 4 साल से प्रदेश की गहलोत सरकार ने आम जनता को दिया है कुशासन, उसके खिलाफ आने वाले दिनों में कांग्रेस को घेरा जाएगा, आगामी विस चुनावों में 20-25 सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है जजपा, राजस्थान की राजनीति में पैर पसारने और जाट वोट काटने के लिए जजपा को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में बीजेपी.

Leave a Reply