पॉलिटॉक्स ब्यूरो. संसद में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने चिटफंड घोटालों का मुद्दा उठाया. चिटफंड संशोधन विधेयक 2019 पर हो रही चर्चा में नागौर सांसद बेनीवाल ने जब कहा कि मैं तो ऑलराउंडर तो सदन में हंसी फूट पड़ी. दरअसल, उन्होंने कांग्रेस के एक सांसद की बात पर पलटवार करते हुए ये बात कही. सदन में अपने विचार रखते हुए बेनीवाल ने कहा कि बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाला, नवजीवन कॉपरेटिव सोसायटी, आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी जैसे कई घोटाले हुए, लाइसेंस रद्द करके इन पर लगाम लगाई जा सकती है. संबोधन के अंतिम में बेनीवाल ने कहा कि 70 साल देश को लूटने वाले घराने का दामाद कब सलाखों के पीछे होगा, देश इस बात का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में बेजुबानों की आवाज बने बेनीवाल