राजस्थान (Rajasthan) के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (PCC President) और डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने जयपुर के बिड़ला सभागार में जन सूचना पोर्टल (Jan Soochna Portal) को लॉन्च करने के बाद लोकार्पण समारोह को संबोधित किया. इस पोर्टल पर सरकार के 13 विभागों की 23 योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपने भाषण में कहा कि राजस्थान एक मात्र राज्य जहां दर्जनभर विभागों की जानकारी सीधी जनता के सामने है. अगर सरकार (Rajasthan Government) अच्छा काम करना चाहे तो सब कुछ संभव है.