बीजेपी विधायक रूपाराम (Ruparam) ने खींवसर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल नेता लोग जीतने के बाद अपने क्षेत्र को भूल जाते हैं. घूसखोरी में लिप्त हो जाते हैं. ऐसे लोग न खुद सुखी रहते हैं और न उनके क्षेत्र की जनता. हनुमान बेनीवाल ने हमें अपना प्रतिनिधि दिया है जो नारायण बेनीवाल (Narayan Beniwal) है. उनके बारे में यहां का बच्चा बच्चा जानता है. वे सरल हैं और आसानी से मिल जाते हैं. विश्वास है कि वे क्षेत्र की जनता का पूरा ध्यान रखेंगे.