वीडियो खबर: नामांकन के बाद क्या बोले रामेश्वर डूडी

RCA में बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के बाद रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और RCA अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये सब नाटक केवल गहलोत के बेटे वैभव को RCA में लाने के लिए खेला जा रहा है. डूडी के साथ नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव राजेंद्र नांदु और विनोद सहारण ने नामांकन दाखिल किए.

Google search engine