किसी जमाने में कांग्रेस (Congress) का गढ़ मानी जाने वाली मंडावा विधानसभा (Mandawa Assembly) सीट से लगातार दो विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के नरेंद्र खींचड़ (Narendra Khichar) 2019 के आम चुनावों में झुंझुनू से सांसद चुनकर लोकसभा पहुंच गए. अब इस सीट पर 21 अक्टूबर को उप चुनाव होना है. कांग्रेस की ओर से खींचड़ से हारने वाली रीटा सिंह (Reeta Singh) को टिकट मिल सकता है. खींचड़ के लोकसभा पहुंचने का फायदा रीटा सिंह को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: खींवसर और मंडावा विधानसभा उपचुनाव सत्तारुढ़ कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, उम्मीदवार सक्रिय