मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष बन गए. वैभव गहलोत के RCA अध्यक्ष बनने के साथ ही पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) गुट के पूरे पैनल की भी जीत हुई. मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलोत ने अपने प्रतिद्वंदी राम प्रकाश चौधरी को 25-6 से मात दी. इस मौके पर आरसीए के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने वैभव को बधाई देते हुए कहा कि वे युवा होने के नाते युवा क्रिकेटर्स की सोच को समझेंगे. इस मामले में उन्होंने रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) से जुड़े सभी सवालों पर चुप्पी साधे रखी.