Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरपश्चिमी बंगाल में झड़पों पर सियासत गर्मायी, बीजेपी का बंगाल बंद

पश्चिमी बंगाल में झड़पों पर सियासत गर्मायी, बीजेपी का बंगाल बंद

Google search engineGoogle search engine

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प ने अब सियासी मोड़ ले लिया है. शनिवार और रविवार को कोलकाता में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई आपसी झड़प में कुल 4 लोगों को मौत हो गई जिसके बाद राजनैतिक माहौल गर्मा गया है. तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी ने आज बंगाल बंद के साथ और पूरे बंगाल में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है. वहीं हिंसा पर बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

बता दें, उत्तर 24 परगना में शनिवार को हुई झड़प में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के अंतिम संस्कार को लेकर राज्य की पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर टकराव हुआ. रविवार को बशीरहाट में अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यकर्ता अपने साथी कार्यकर्ताओं के शव का अंतिम संस्कार कोलकाता ले जाकर करना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें कोलकाता पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में ही रोक लिया. इसी बात पर बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए.

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच के झड़प की वजह से हाई-वे पर जाम लग गया. पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाकर बीजेपी ने सोमवार को बशीरहाट में 12 घंटे का बंद और पूरे बंगाल में काला दिवस मनाने का ऐलान किया. लालबाजार में 12 जून को एक रैली करने का भी ऐलान किया है.

बता दें, शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में पार्टी के झंडे निकालकर फेंकने को लेकर टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था. बीजेपी ने दावा किया कि तृणमूल समर्थित लोगों द्वारा उनके पांच कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी. 18 अन्य लापता हो गए हैं.

दूसरी ओर, सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार ने केन्द्र को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के बाद झड़प की छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसा को ममता सरकार की नाकामी बताते हुए रिपोर्ट मांगी और दोषी लोगों व पुलिस अफ़सरों पर कार्रवाई के लिए कहा है.

 

 

 

 

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img