जैसे हम पर मारते हैं छापा, उसी तरह BJP को छाप देंगे हम- राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जमकर गरजे लालू-तेजस्वी

अब नीतिगत और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे, बिना-सोचे समझे कुछ भी बोलने वाले पार्टी नेता अपनी जुबान पर लगाएं लगाम- लालू प्रसाद यादव, नरेंद्र मोदी चाय की एक दुकान से सर्वोच्च शासकीय पद तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं जबकि युवाओं को आज चाय की दुकानों पर काम करने के लिए होना पड़ रहा है विवश- तेजस्वी यादव

लालू-तेजस्वी ने बोला भाजपा पर तीखा हमला
लालू-तेजस्वी ने बोला भाजपा पर तीखा हमला

Politalks.News/NewDelhi. 2024 लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसी में सभी राजनितिक दल एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस जहां भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से बीजेपी के खिलाफ जनता को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है. तो वहीं अन्य स्थानीय दल एक मोर्चे पर आकर बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटे हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार लगातार विपक्षी को मजबूत करने के लिए सियासी दिग्गजों से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं जेल से बाहर आने के बाद लालू प्रसाद यादव के तेवर केंद्र सरकार के खिलाफ और भी उग्र हो गए हैं. इसकी एक झलक रविवार को दिल्ली में देखने को मिली. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जिस प्रकार हम पर बीजेपी हम पर छापा मारते हैं, हम उसी तरह भाजपा को छाप देंगे और देश से बीजेपी को मूली की तरह उखाड़ कर फेंक देंगे.’ इस बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं जनसमर्थन मौजूद रहा. 9 अक्टूबर को आयोजित हुई राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिण की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, ‘2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकसाथ आना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश की जनता किसी को माफ़ नहीं करेगी.’ इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘एकता और भाईचारे को बढ़ाओ, भाजपा अपने आप ख़त्म हो जाएगी. भाजपा जानती है कि वह बिहार में RJD से बिना प्रपंच और जनादेश की चोरी के कभी सपने में भी पार नहीं पा सकती, इसीलिए ED, CBI, IT जैसे अपने जमाइयों को काम पर लगाना पड़ता है. लेकिन आने वाले पार्लियामेंट्री चुनाव में भाजपा को मूली की तरह उखाड़ फेंकना है.’

यह भी पढ़े: जब भगवान का आशीर्वाद मिल जाता है तो कौन है जो रास्ते में खड़ा हो सकता है- मैडम राजे का बड़ा बयान

लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि, ‘नीतीश कुमार से हर हाल में गठबंधन कायम रहेगा. यह अब टूटने वाला नहीं है. बीजेपी को जैसे ही पता चला कि लालू प्रसाद यादव विपक्ष को एकजुट करने में जूता है तो इन्होंने CBI को पीछे लगा दिया. लेकिन ये लोग जिस प्रकार हम पर छापा मारते हैं न हम उस तरह ही भाजपा को छाप देंगे.’ इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘अब नीतिगत और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे. बिना-सोचे समझे कुछ भी बोलने वाले पार्टी नेता अपनी जुबान पर लगाम लगाएं. आजकर बिना सोचे-समझे लोग बोल रहे हैं. किसके मुंह से क्या निकल जाएगा और मामला गड़बड़ हो जाएगा.’ वहीं बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी देश में बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए साम्प्रदायिक आधार पर समाज को बांटने का काम कर रही है.’

तेजस्वी यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हम देश के विपक्षी साथियों को संदेश देने दिल्ली आए हैं कि घबराने और हौसला खोने की जरूरत नहीं है. इस लड़ाई में हमें ही जीत मिलेगी. लालू प्रसाद और शरद यादव बीमार होने के बावजूद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हो रहे हैं, उन्हें भी अच्छी तरह से पता है कि हमें किस खतरे से पंगा लेना है. अगर हमारे मन में किसी तरह का लालच होता तो सिर झुका देते और भाजपा की गुलामी कर रहे होते. वे हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं. यह भी हो सकता है कि हम भी सभी से खुश न हों. लेकिन, हमारे सामने जो चुनौती है उसमें पार्टी का हर कार्यकर्ता एक टीम मेंबर है. पार्टी अपने पूर्व निर्धारित एजेंडे पर ही काम करेगी. पार्टी के लोग उसे बदलने की कोशिश न करें.’

यह भी पढ़े: एक व्यक्ति नहीं कर सका कश्मीर मुद्दे को हल- पीएम मोदी ने बिना नाम लिए साधा पंडित नेहरू पर निशाना

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी नेता 75 वर्ष में देश में चाय की एक दुकान से सर्वोच्च शासकीय पद तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं जबकि उनके आठ साल के कार्यकाल में इंजीनियरिंग तथा अन्य डिग्री धारकों को चाय की दुकानों पर काम करने के लिए विवश होना पड़ा. देश को बर्बाद किया जा रहा है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का संविधान लागू किया जा रहा है.’

Leave a Reply