राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक हरीश चौधरी ने भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी के बयान पर किया जोरदार पलटवार, श्रीचंद कृपलानी के कांग्रेस विधायकों की फाइव स्टार होटल में बाड़ेबंदी के बयान पर हरीश चौधरी ने विधानसभा में कहा- हम तो फाइव स्टार नहीं, सेवन स्टार होटल में भी जाते हैं, हमारे परिवार के लोगों ने खून पसीने से हमें बनाया है इस योग्य, आप रोक सको तो रोक लो, हम तो सेवन स्टार होटल में भी जाते थे और जाएंगे, आपके अंदर ताकत है तो रोक लो, होटल के अंदर जाने के लिए सिर्फ आर्थिक ताकत की है जरूरत, अगर जेब में पैसा होगा तो 7 स्टार होटल में जाएंगे, आपके मिर्ची लगने की नहीं है जरूरत, यह वह समय नहीं है, अब देश हो चुका है आजाद, हमको संविधान के माध्यम से मिल गई है यह योग्यता, एक वह दौर था जब हमें नहीं मिलती थी दो वक्त की रोटी, तन पर नहीं होता था कपड़ा, आज हो चुके हैं योग्य, यहां नहीं दुनिया के किसी भी होटल में जाएंगे आप हमें रोक नहीं सकते