राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे सियासी घमासान पर बोली जसकौर मीणा, दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा ने कहा- कांग्रेस पार्टी को अपने घर की कलह दूर करने के लिए बैठना चाहिए एक मंच पर, लेकिन हम तो चाहते हैं कि वो लड़ते रहें और हम राज करते रहें, कांग्रेस और राज्य सरकार का आंतरिक कलह आमजन पर पड़ रहा है भारी, इनकी आपसी लड़ाई में प्रदेश का विकास हो गया ठप और जनता के नहीं हो रहे हैं कोई काम, वहीं गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैम्प को लेकर सांसद जसकौर मीणा ने कहा- गहलोत सरकार किस बात का महंगाई कैंप कर रही है आयोजित, यह तो प्रदेश की जनता के साथ है छलावा, अगर सरकार को राहत देनी है तो पेट्रोल-डीजल का वैट कम कर जनता को दे राहत दे, लेकिन रजिस्ट्रेशन के नाम पर केवल आमजन को दे रही है धोखा