कांग्रेस के जयपुर में आयोजित हुए संभाग स्तरीय सम्मेलन लगे सीएम गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के नारे, सीएम गहलोत के करीबी मंत्री महेश जोशी ने लगवाए नारे, इस घटनाक्रम को देखा जा रहा है सुनियोजित घटनाक्रम के रूप में, इस नारे से पायलट गुट को दिया गया सीधा संदेश की हम चाहते है चौथी बार भी सीएम बने अशोक गहलोत, बीते दिन कांग्रेस को एकजुट करके राहुल गांधी के समर्थन में खड़े होने के लिए सांगानेर में बुलाए गए जयपुर संभाग सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सामने अशोक गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने के लगवाए गए नारे, मंत्री महेश जोशी ने प्रभारी रंधावा के सामने गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने की मांग करते हुए करवाई नारेबाजी,सीएम गहलोत के पक्ष में करवाई गई इस नारेबाजी से सियासी गलियारों में चर्चाएं हो गई हैं शुरू, सम्मेलन में सीएम गहलोत का भाषण खत्म होने के बाद मंत्री जोशी ने माइक संभालकर कहा- मुख्यमंत्री ने अभी तीन बार सीएम बनाने की कही बात, राजस्थान की जनता चाहती है कि आप चौथी बार भी बने सीएम, इस दौरान जोशी ने लोगों से गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने के लगवाए नारे, सम्मेलन में सचिन पायलट के नहीं आने व गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने के नारे लगवाने को राजनीतिक पंडित मान रहे है पायलट गुट को सीधा मैसेज देने की तरह, नारेबाजी के इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सीएम गहलोत नज़र आए गदगद