हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने श्रीगंगानगर दौरे के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के साथ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बोला था हमला, पायलट के बयान पर अब ओवैसी ने किया पलटवार, कहा- पायलट साहब, हम उसूली और बुनियादी तौर पर हमेशा से ही भाजपा का कर रहे हैं विरोध, हम कांग्रेस की तरह नहीं जो संसद में मोदी सरकार के क़ानूनों का करे समर्थन, ना ही हम महज़ मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मोदी के आशीर्वाद से जाकर छिपे थे हरियाणा, मेरी यू-टर्न की आदत बिलकुल भी नहीं है, बेफिक्र रहिए, मैं आता रहूंगा राजस्थान, टोंक के लोगों को आज कल उनका विधायक क्यों नहीं आ रहा है नजर?’ इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने जुनेद-नासिर हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों पर भी साधा निशाना, कहा- जुनैद-नासिर का क़त्ल चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि है इंसाफ़ का सवाल, हमने जुनैद नासिर के हत्यारों के समर्थन में देखी है महापंचायत, लेकिन हत्या की निंदा या विरोध करते हुए नहीं देखी एक छोटी सी सभा भी, जिस समाज के नाम पर किया जा रहा है गौ आतंक, क्या उस समाज को आतंक की साफ़ तौर पर नहीं करनी चाहिए निंदा?’ इससे पहले सचिन पायलट ने श्रीगंगानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था- अब पीएम मोदी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं राजस्थान के दौरे, यहां सड़कों का हो रहा है उद्धघाटन, लेकिन पिछले 4 साल से कहां थे यह नेता? अब चुनाव आ गए हैं तो यहां हो रही हैं धर्म की बातें, मजहब को लाया जा रहा है भाषणों में, लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाएंगे तो यह लोग गायब हो जाएंगे यहां से’