किसान आंदोलन को लेकर बोले केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पत्रकारों से बातचीत में कहा- एमएसपी, पराली, एफआईआर ऐसे जितने भी विषय हैं, सभी पर हम चर्चा करने के लिए हैं तैयार, सभी विषय और सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए है तैयार, चर्चा के माध्यम से ही हम पहुंच सकते हैं किसी समाधान तक, चर्चा हो इसके लिए मैंने किसानों को किया है आमंत्रित, निवेदन किया है कि शांति बनाए रखें, ताकि हम निकले इसका हल, सभी के लिए बेहतर कैसे हो, इसको हम करें सुनिश्चित