राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से निकलकर पहुंची कोटा जिले में, कोटा के केबलनगर में बुधवार शाम एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार के साथ लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला पर कसा तंज, राहुल गांधी ने कहा- ‘देश में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली विभिन्न संस्थाओं को बीजेपी और आरएसएस ने ले रखा है अपने कब्जे में, यहां तक कि हम किसी मुद्दे पर संसद में बोलना चाहें तो वहां भी नही दिया जाता हमें बोलने, संसद टीवी को तो कोटा से आने वाले स्पीकर ओम बिरला का ही चेहरा अच्छा लगता है, 24 घंटे उन्हें ही दिखाते रहते हैं, जबकि हम बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी, किसानों की समस्या व नोटबन्दी पर बोलना चाहते हैं, लेकिन नहीं दिया जाता है बोलने, हम भाषण देना चाहें, तब माइक कर दिया जाता है बन्द,’ इसके साथ ही ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा- ईआरसीपी के जरिए हम 13 जिलों को सिंचाई और पीने का पानी देंगे, जबकि केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को नेशनल प्रोजेक्ट घोषित करने की कही थी बात, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था यह वादा, लेकिन वादा पूरा नहीं किया, और अब जब राजस्थान सरकार यह प्रोजेक्ट बना रही है तो रोक रहा है केंद्र