पॉलिटॉक्स न्यूज़. AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान (Waris Pathan) वारिस पठान के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपनी जहरीली जुबान से विष भरे तीर छोड़ते हुए वारिस पठान ने कहा कि हम 15 करोड़ (मुसलमान) हैं लेकिन 100 करोड़ (हिंदुओं) पर भारी पड़ेंगे, ये याद रख लेना. वारिस पठान के बयान पर भड़कते हुए राज ठाकरे की पार्टी ने कहा कि महादेव का तीसरा नेत्र खुला तो सब भस्म हो जाएगा. वारिस के इस जहरीले बयान पर बॉलीवुड की कुछ अदाकाराओं ने भी पठान की जमकर क्लास ली.


























