भाजपा के खिलाफ मतदान होना हुआ शुरू, आखिरी चरण तक हो जाएगा इनका सफाया- अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में आज पत्रकारों से बातचीत में कहा- भाजपा के खिलाफ मतदान होना हुआ है शुरू, आखिरी चरण तक हो जाएगा इनका सफाया, इन्होंने किसान को डाल दिया संकट में, ना किसान की आय हुई दुगनी, ना उसकी बधाई पैदावार, ना उसकी दे पा रहे हैं कीमत, नौजवानों का बड़े पैमाने पर छोड़ दिया बेरोजगारी के हवाले, उत्तर प्रदेश की हर परीक्षा हुई हो रद्द, पेपर लीक कराए, ये पेपर लीक नहीं हुए है, जो लोग डराते हैं बुलडोजर से, उनका पेपर लीक कौन करेगा, जानबूझकर किया पेपर लीक, जिससे नौकरी और आरक्षण नहीं देना पड़े, नौकरी तो सबको मिलती, आरक्षण तो मिलता सीमित लोगों को, लेकिन इन्होंने जानबूझकर नौकरी के साथ किया है खिलवाड़, इन्होंने नौकरी नहीं चीनी है, नौ

Google search engine