कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से खाली हुई चूरू के सरदारशहर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ शुरू, सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान जारी रहेगा शाम 5 बजे तक, शुरू से इस सीट पर रहे बीजेपी और कांग्रेस के बीच के मुकाबले को इस बार आरएलपी ने बना दिया है त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए जहां पंडित जी के बेटे अनिल शर्मा को दिया टिकट, तो वहीं भाजपा से पूर्व विधायक अशोक पींचा हैं मैदान में, जबकि आरएलपी ने लालचंद मूंड पर खेला है दांव, हालांकि इस उपचुनाव में दस प्रत्याशी आजमा रहे हैं अपना भाग्य, उपचुनाव में 152640 पुरुष और 1,36,939 महिला सहित कुल 2,89,579 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, कुल 2.89 लाख वोटर्स में से सबसे ज्यादा 65 हजार के करीब हैं जाट वाेटर्स, जबकि 30 हजार ब्राह्मण, 25 हजार राजपूत व 15 हजार हैं मुस्लिम वोटर्स, तीनों बड़ी पार्टियों में से सिर्फ बेनीवाल की आरएलपी ने जाट प्रत्याशी को उतारा है मैदान में