मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग, शाम 6 बजे तक डाले जा सकेंगे वोट, मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल, छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक होगा मतदान, डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिंग, नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान, आज EVM में कैद होगा चुनावी उम्मीदवारों का भाग्य, 3 दिसंबर को होगी मतगणना और चुनी जाएगी दोनों राज्यों की सरकार।