hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान की 13 सीटों पर आज हो रहा मतदान, बाड़मेर-जैसलमेर सीट के एक मतदान केंद्र पर मतदान हुआ बाधित, इसे लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर से गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने की कार्रवाई की मांग, एक्स पर पोस्ट कर कहा- बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में अन्य जिलों के असमाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर व मतदान केंद्रों के बाहर किसान पुत्रों व दलितों के साथ मारपीट करने व उन्हे डराने-धमकाने जैसे कृत्य करके जिस तरह मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया गया और किया जा रहा है, वो है निंदनीय, बाड़मेर जिले में कानून व्यवस्था है वेंटीलेंटर पर, मतदान में अल्प समय बचा हैं ऐसे में पुलिस-प्रशासन को तत्काल प्रभाव से मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ करनी चाहिए कड़ी कानूनी कार्रवाई, मैने बाड़मेर जिले के ऐसे मामलों को लेकर राजस्थान पुलिस के DGP से दूरभाष पर की है वार्ता, मुख्यमंत्री भजनलाल को ऐसे मामलो में सुध लेने की है जरूरत

Leave a Reply