बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोड़ा हाइड्रोजन बम, वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर साधा निशाना, राहुल गांधी ने कहा- जैसा कि आप देख सकते हैं कि एच फाइल्स सामने है यह उसके बारे में कि पूरे देश में चोरी का माहौल है,देश में और स्टेट में हर जगह यह हो रहा है, राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हरियाणा में पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा, यहां क्या हुआ हम उसके बारे में जानेंगे, एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था, सभी पोल ऐसा बता रहे थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कई प्रूफ भी प्रेस वार्ता में रखे, राहुल गांधी ने कहा- हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन लड़की का क्या काम है, ये कौन है? हरियााणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुए, एक महिला ने एक असेंबली में 100 बार वोट किया, राहुल ने कहा – सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि, विमला,22 वोट, 10 बूथ और निकली- एक ब्राज़ीलियन मॉडल, राहुल गांधी ने हमला जारी रखते हुए कहा- ब्लर फोटो लगाकर वोट चोरी की गई, कोई जान ही नहीं सकता ये कौन है, चुनाव आयोग के पास डुप्लीकेट वोटर्स हटाने का सॉफ्टवेयर है लेकिन वे उसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं, इसके लिए एआई की भी जरूरत नहीं है वो इसे कुछ सेकेंड में हटा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं करते, क्योंकि वे भाजपा को मदद पहुंचाना चाहते हैं। चुनाव आयोग साफ सुथरा इलेक्शन नहीं चाहता, यह पुख्ता सबूत हैं






























