पॉलिटॉक्स ब्यूरो. हैदराबाद गैंगरेप और उसके बाद तेलंगाना पुलिस द्वारा चारों आरोपियों के एनकाउंट की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे, तभी एक और दुखभरी खबर से माहौल गमगीन हो गया. उन्नाव गैंग रैंप पीड़िता की शुक्रवार रात 11:40 पर मौत हो गई. कोर्ट जाते समय हमलावरों ने उसपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इसमें पीड़िता 95 फीसदी तक झुलस गई. उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रैफर किया गया जहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई. अब महिला सुरक्षा का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया. राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी हैदराबाद एनकाउंट और उन्नाव मुद्दा जमकर वायरल हो रहा है. सामान्य यूजर्स के साथ कई बड़े राजनीतिज्ञों ने भी देश में बढ़ते जा रहे दुष्कर्म और इंसाफ (Voice of justice) पर आवाज उठाई.
यह भी पढ़ें: ‘भयानक, क्रूर अपराध…ये रेपिस्ट सबसे बुरे किस्म के शैतान हैं’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उन्नाव पीड़िता ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया, ये जानकर दुख हुआ. मेरे विचार और प्रार्थना उसके परिवार के साथ हैं. अपराधियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए. देश में बलात्कार के मामलों की बढ़ती संख्या सबसे अधिक चिंताजनक है. केंद्रीय सरकार और सभी राज्य सरकार को इस जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करना होगा. (Voice of justice)
Most tragic to know, #Unnao rape victim has succumbed to injuries. My thoughts & prayers are with her family.Culprits must get harshest punishment. Rising no of rape cases in country are most worrying. Central govt & all State govts have to work towards curbing this heinous crime
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 7, 2019
उन्नाव मुद्दे पर ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी राय रखते हुए ट्वीट किया, ‘जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी कलरात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक. इस दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है. यू.पी. सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने हेतु शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाज़ा व जनता की मांग है’.
1. जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी कलरात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक। इस दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है। यू.पी. सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने हेतु शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाज़ा व जनता की मांग है।
— Mayawati (@Mayawati) December 7, 2019
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने हैदराबाद पुलिस के निर्णय से आज पूरा देश खुशी मना रहा है. देश की महिलाओं में आज एक अलग तरह की सकारात्मक उर्जा का उदय हुआ है.
हैदराबाद पुलिस के इस निर्णय से आज पूरा देश खुशी मना रहा है ! देश की महिलाओं में आज एक अलग तरह की सकारात्मक ऊर्जा का उदय हुआ है
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) December 6, 2019
वहीं भाजपा नेता साध्वी उमा भारती ने कहा कि उन्नाव की इस घटना के बाद ऐसी कार्यवाही हो कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की तरफ़ बुरी नज़र डालने वाले लोग भय से कांप उठे. (Voice of justice)
4. उन्नाव की इस घटना के बाद ऐसी कार्यवाही हो कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की तरफ़ बुरी नज़र डालने वाले लोग भय से काँप उठे। #UnnaoCase
— Uma Bharti (@umasribharti) December 7, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्नाव में हुए दुखद हादसे पर सहानुभूति जताते हुए पोस्ट किया, ‘दुखद. क्रूरता की कोई सीमा नहीं है’.
Sad. Cruelty has no limitations #Unnao pic.twitter.com/z3H59pzBB5
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 7, 2019
वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने उन्नाव केस में जो भी हुआ उसके लिए यूपी की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए नारी के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देने की बात कही.
उन्नाव की बहन की हत्या में भाजपा सरकार की लापरवाही ज़िम्मेदार है. ये प्रदेश की हर नारी के गरिमामय जीवन व सुरक्षा का प्रश्न है.
अगर भाजपा के मुख्यमंत्री में नारी के सम्मान के लिए अंश मात्र भी संवेदनशीलता व संवेदना है तो वो त्यागपत्र दें. ये प्रदेश की हर नारी और हमारी भी माँग है. pic.twitter.com/mFrdzNvoSM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2019
निर्भया के बाद हैदराबाद की घटना से देश में उबाल था।
कुछ लोग हैदराबाद एनकाउंटर को मानवाधिकार जांच के दायरे में लाना चाहते हैं कुछ लोग जांच के दायरे में नहीं लाना चाहते!आपकी क्या राय है एनकाउंटर पर ??
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 6, 2019
इसके अलावा, कई सामान्य यूजर्स ने अलग अलग फोटो शेयर करते हुए उन्नाव और हैदराबाद एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया जताई. (Voice of justice)
Hang these basterds.. pic.twitter.com/Y4rgEvbGdR#UnnaoHangBrahminRapists
— Shalini Singh (@Shalini41321230) December 7, 2019
उन्नाव पीड़िता बच्ची का गैंगरेप करने के बाद जिंदा जलाने वाले वहशी दरिंदे #हरिशंकर_त्रिवेदी, #रामकिशोर_त्रिवेदी, #शुभम_त्रिवेदी, #शिवम_त्रिवेदी व #उमेश_बाजपेयी मानवता और समाज पर कलंक हैं. #योगी_सरकार_शर्म_करो
— Prof. Dilip Mandal (@Profdilipmandal) December 5, 2019
#UnnaoHangBrahminRapists
Brahmins appeasement government. pic.twitter.com/rp04UYldpd— I am not the best (@hamidaraga) December 7, 2019