बिहार में इस मंत्री को भीड़ ने दौड़ाया, धोती पकड़कर भागते दिखे मंत्री जी, हमले में सुरक्षाकर्मी हुआ घायल

bihar politics
bihar politics

बिहार की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, इस हमले में बॉडीगार्ड सहित कई हुए घायल, मिली जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार को ग्रामीणों ने दौड़ाया और 1 किमी तक किया पीछा, मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो में भीड़ ने मंत्री पर किया हमला और काफी दूर तक दौड़ाया मंत्री जी को, वीडियो में धोती पकड़कर भागते दिखे श्रवण कुमार, घटना हिलसा थाना इलाके के मलावां गांव की है, यहां ग्रामीण विकास मंत्री सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे, इस दौरान मंत्री के काफिले पर ग्रामीणों ने कर दिया हमला, गांव वालों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक काफिले का किया पीछा, अब गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई

https://x.com/RakshitYadav25/status/1960606794025238555

Google search engine