बीजेपी सरकार में एक मंत्री ने खुद अपनी ही पार्टी पर गौ हत्या करने के आरोप लगाएं हैं. मंत्री ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद अपने ट्वीटर हैंडल से पार्टी पर निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया. नेता का नाम है केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से ‘चौकीदार’ भी हटा लिया है.
सांपला मोदी सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता महकमें के मंत्री है. सांपला ने 2014 के चुनाव में पंजाब की होशियारपुर लोकसभा से चुनाव जीता था लेकिन पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर फगवाड़ा के विधायक सोमप्रकाश को थमा दिया. सोमप्रकाश इस सीट से 2009 में भी चुनाव लड़ चुके है लेकिन तब उन्हें मामूली अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था.
बहुत दुख हुआ भाजपा ने गऊ हत्या कर दी।
— Vijay Sampla (@vijaysamplabjp) April 23, 2019
सांपला ने अपने ट्वीटर में कहा, ‘बहुत दुख हुआ भाजपा ने गऊ हत्या कर दी.’ इससे पहले किए एक ट्वीट में उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कराए विकास कार्यों को गिनाते हुए पार्टी से पूछा कि बिना किसी गलती के उनका टिकट क्यों काटा गया. क्या सांसद के तौर पर उनके प्रदर्शन में कोई कमी थी?
कोई दोष तो बता देते ?
मेरी ग़लती क्या है कि :-
1. मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्ज़ाम नहीं है।
2.आचरण पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता ।
3. क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया । रेल गाड़ियाँ चलाई । सड़के बनवाई ।
अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीडीयों को समझा दुंगा कि वह ऐसी ग़लतियाँ न करें।— Vijay Sampla (@vijaysamplabjp) April 23, 2019
बता दें, विजय सांपला बीजेपी के बड़े नेता है और पंजाब बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके है. 2014 में वह पंजाब की होशियारपुर सीट से सांसद चुने गए. सांपला ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सरपंच से की थी. सांपला 1998 में सोफी गांव के सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए थे. सोमप्रकाश से सांपला की अदावत पुरानी है. सांपला रविदास सम्प्रदाय से आते है जिसकी संख्या पंजाब के दोआबा इलाके में बहुत ज्यादा है जिसका नुकसान बीजेपी को चुनाव में उठाना पड़ सकता है.