बिलकिस बानो पहुंची सुप्रीम कोर्ट
बिलकिस बानो पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव के इत्तर गैंगरेप पीड़िता बिलकिस बानो पहुंची सुप्रीम कोर्ट, बिलकिस बाणों ने सुप्रीम कोर्ट के 13 मई के आदेश पर दोबारा विचार करने की उठाई मांग, सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस आदेश में गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के मामले में 1992 में बने नियम लागू होने का हवाला देते हुए दिए थे रिहाई के आदेश, अब इस मामले को चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया DY चंद्रचूड़ के सामने है रखा गया, CJI ने कहा- ‘हम विचार करेंगे कि रिव्यू पिटीशन को उन्हीं की बेंच के सामने किया जाए प्रस्तुत, इससे पहले 13 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एक दोषी की याचिका को सुनते हुए कहा था- ‘सज़ा 2008 में मिली इसलिए रिहाई के लिए 2014 में गुजरात में बने कड़े नियम नहीं होंगे लागू, 1992 के नियम होंगे लागू, गुजरात सरकार ने इसी आधार पर 14 साल की सज़ा काट चुके लोगों को किया था रिहा, अब बिलकिस बानो 13 मई के आदेश पर पुनर्विचार की कर रही है मांग, दायर याचिका में कहा गया कि- ‘जब मुकदमा महाराष्ट्र में चला है तो नियम भी वहां के लागू होंगे गुजरात के नहीं’

Leave a Reply