उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया जवाब, सीएम गहलोत ने कुछ दिन पहले उपराष्ट्रपति के बार-बार राजस्थान दौरे को लेकर उठाए थे सवाल, वही आज राजस्थान के सीकर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बगैर नाम लिए सीएम गहलोत की आपत्ति पर कहा- मैं यहां पर आया हूं, ठीक काम कर रहा हूं, कोई गलत काम थोड़े ही है, जगदीप धनखड़ ने आगे कहा- पहले भी कई जगह गया, पर कुछ लोगों ने कहा कि आप क्यों आते हो बार-बार, अरे मुझे समझ में नहीं आया कि क्यों कह रहो कि बार-बार…, मैं थोड़ा अचंभित हो गया क्योंकि कहने वाले ने न तो संविधान को पढ़ा, न पढ़ा कानून को, न अपने पद की रखी मर्यादा, थोड़ा अगर सोच लेते, कानून में झांक लेते तो उनको पता लग जाता कि भारत के उपराष्ट्रपति की कोई भी यात्रा नहीं होती अचानक, बड़े सोच-विचार, मंथन-चिंतन के बाद होती है, पर कह दिया कि आपका आना ठीक नहीं है, किस कानून के तहत, पता नहीं