प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार, कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा था कि राज्यपाल से लेकर न्यायपालिका, उपराष्ट्रपति और देश के लोकसभा स्पीकर तक सभी हैं दबाव में, वही आज जयपुर आए जगदीप धनखड़ ने गहलोत के बयान का दिया जवाब, जगदीप धनखड़ ने कहा- राज्य की सरकार केंद्र के अनुरूप नहीं है तो आरोप लगते हैं, कई बार लगते हैं दबाव के आरोप, मैं कह सकता हूं कि मैं किसी के दबाव में नहीं हूं, मैं न किसी पर दबाव डालता हूं, न आता हूं किसी के दबाव में, राजस्थान की धरती पर मेरे एक मित्र ने यह बात कही इसलिए यह कह रहा हूं, इतना ही नहीं जगदीप धनखड़ ने आगे कहा- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दबाव में आ ही नहीं सकते, राजस्थान का पानी पीने वाला व्यक्ति दबाव में आ ही कैसे सकता है? वो कड़ी परिस्थितियों में मेहनत करता है, बलराम जाखड़ राजस्थान से जीते, वे लोकसभा स्पीकर रहे