प्रत्याशियों के नामांकन में दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन, पायलट को साथ रख कांग्रेस देगी एकजुटता का दर्शन

कल अपनी-अपनी पार्टी प्रत्याशियों खासकर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद, ऐसे में माना जा रहा है कि एक तरह से दोनों पार्टियां प्रत्याशियों के नामांकन के जरिए अपनी ताकत के साथ ही देंगी एकजुटता का संदेश भी

img 20210329 wa0262
img 20210329 wa0262

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन की कल यानी मंगलवार को अंतिम तारीख है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के साथ तीसरे मौर्चे के तौर पर आरएलपी ने भी राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में कल यानी 30 अप्रैल को अपनी-अपनी पार्टी प्रत्याशियों खासकर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि एक तरह से दोनों पार्टियां प्रत्याशियों के नामांकन के जरिए अपनी ताकत के साथ ही एकजुटता का संदेश भी देंगी. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम के दौरान पार्टी के चारों बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे.

तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में एकजुटता दिखाने की इस कवायद के तहत मंगलवार को तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की नामांकन सभाओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को साथ रखा जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट जयपुर से एक ही हेलीकॉप्टर में एक साथ सभाओं में जाएंगे. इस दौरान तीनों उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभाओं का आयोजन रखा गया है. जिन्हें ये चतों वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. मंगलवार को सबसे पहले चारों नेता जयपुर से एक ही हेलिकॉप्टर में सुजानगढ़ पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस उम्मीदवार मनोज मेघवाल की नामांकन रैली को संबांधित करेंगें. इसके बाद चारों नेता 1.15 बजे सहाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री त्रिवेदी की नामांकन रैली में पहुंचेंगे और उसके बाद 3 बजे राजसमंद में कांग्रेस उम्मीदवार तनसुख बोहरा की नामांकन सभा में जाएंगे.

यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग मुद्दे पर शेखावत ने तोड़ी चुप्पी, गहलोत सरकार पर लगाए आरोप, संजीवनी पर भी किया खुलासा

दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा ने भी तीनों सीटों के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम के लिए दिग्गज नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पार्टी से जुड़े प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी. राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी और सहाड़ा में प्रत्याशी रतन लाल जाट के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष पूनियां के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी बतौर प्रमुख नेता के रूप में शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें: असम में दिखा पायलट का जलवा, 5 लाख नौकरियों के वादे के साथ मौजूदा BJP सरकार को लिया आड़े हाथ

इस दौरान होने वाली जनसभाओं को भी ये नेता संबोधित करेंगे. जिसमें स्थानीय पदाधिकारी विधायक के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. वहीं सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह शिरकत करेंगे. उनके साथ उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और राहुल कसवा भी यहां मौजूद रहेंगे. इस दौरान अरुण सिंह कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक और प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Google search engine

Leave a Reply