बेटा चुनाव हारा तो गहलोत ने छोड़ दिया जोधपुर आना- शेखावत, प्रत्याशियों के नामांकन में दिग्गजों ने भरा दम

कटारिया ने फिर किया दावा- गहलोत सरकार कुछ दिनों की मेहमान, गहलोत सरकार कम समय में सबसे अधिक अलोकप्रिय सरकार- अरुण सिंह, हवा में आने वालों को जनता उड़ा देगी हवा में, बीजेपी धरातल की पार्टी- सतीश पूनियां

img 20210330 wa0284
img 20210330 wa0284

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में रिक्त हुइबविधानसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनावों में नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी प्रत्याशियों ने भी पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. सुजानगढ़ (चूरू) से खेमाराम मेघवाल, राजसमंद से किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी और सहाड़ा से रतनलाल जाट ने नामांकन दाखिल किए. इस दौरान प्रदेश भाजपा के नेताओं ने प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित किया और उपचुनाव में जीत के लिए ताल ठोकी. चूरू के सुजानगढ़ में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा से खेमाराम मेघवाल ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के बाद भाजपा की बीदासर स्थित नाहटा नोहरे में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वां मौजूद रहे. सुजानगढ़ में भाजपा के मंच पर वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाने वाले घनश्याम तिवाड़ी भी नजर आए.

गहलोत सरकार कम समय में सबसे अधिक अलोकप्रिय सरकार है- अरुण सिंह
वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने दावा करते हुए कहा कि राजसमंद में कांग्रेस की जमानत जब्त होगी. गहलोत सरकार में राजस्थान की स्थिति ठीक नहीं है. यह सबसे कम समय में सबसे अधिक अलोकप्रिय सरकार है. अब तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया, लगातार बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. सिंह ने लॉकडाउन में मोदी सरकार के कामों की तारीफ भी की. इस दौरान वहां मौजूद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में अपराध के मामले बढ़े हैं. सुजानगढ़ में भाजपा से दावेदार अधिक रहे लेकिन अब भाजपा एकजुट है. पंचायत और नगर निकाय चुनाव में सुजानगढ़ क्षेत्र में भाजपा ने परचम लहराया था और उपचुनावों में भी भाजपा ही जीतेगी.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव के रण में गहलोत-पायलट संग में, गहलोत ने कटारिया को दिया जवाब, पायलट ने भी दिया साथ

गहलोत सरकार कुछ दिन की मेहमान- कटारिया
वहीं राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के नामांकन के बाद समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा किया कि राजस्थान की सरकार कुछ वक्त की मेहमान है जो विधानसभा उपचुनाव के बाद चली जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर निशाना साधते हुए कटारिया ने कहा कि सीएम गहलोत ने बजट में जनता से वादे तो काफी किए हैं, लेकिन यह सारे वादे सिर्फ 17 अप्रैल तक है. उसके बाद जिस तरह सरकार चुनावी वादे भूल गई है, इन वादों को भी भूल जाएगी. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सत्ता जाने का डर सता रहा है, ऐसे में उन्होंने बजट में जनता से लोक लुभावने वादे तो कर दिए, लेकिन अब इन्हें पूरा करने के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है.

बेटा चुनाव हार गया तो गहलोत ने जोधपुर आना ही छोड़ दिया- गजेंद्र सिंह शेखावत
राजसमंद में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा. शेखावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने बेटे को प्रत्याशी बनाया. उसके बाद जोधपुर में डेरा डाल उसे जिताने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया. लेकिन जब उनका बेटा चुनाव नहीं जीत पाया. तो मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर आना ही छोड़ दिया है. शेखावत ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा काफी पैसा दिया गया है. लेकिन राजस्थान की सरकार उस पैसे को खर्च तक नहीं कर पा रही और जनता के विकास कार्यों पर रोड़ा लगाए बैठी है.

यह भी पढ़ें: विश्नोई जाति को OBC में शामिल करने के लिए CM गहलोत ने भेजी केंद्र को चिठ्ठी, 30 सीटों पर है प्रभाव

हवा में आने वालों को जनता हवा में उड़ा देगी- सतीश पूनियां
दीप्ति माहेश्वरी की नामांकन रैली में राजसमंद पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी गहलोत प्रहार किया. पूनियां ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने अब तक ना तो बेरोजगार को रोजगार दिया और ना ही किसानों का कर्जा माफ हुआ. सिर्फ सब्जबाग दिखाकर सरकार सत्ता पर आसीन है. लेकिन अब जनता सरकार के झूठे वादों में नहीं आएगी और उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी. सतीश पूनियां ने कहा कि बीजेपी के नेता धरातल से जुड़े हैं, हम हवा में नहीं होते, जो नेता आज हेलीकॉप्टर में बैठे आएंगे. राजसमंद की जनता उन्हें हवा में ही उड़ा देगी. गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेने कांग्रेस के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ तीनों सभाओं में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: आरएलपी के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, बेनीवाल ने कहा- व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है RLP

जिस दिन मंत्रिमंडल विस्तार होगा, गहलोत सरकार गिर जाएगी- कटारिया
वहीं भीलवाड़ा के सहाड़ा में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार के राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन गहलोत सरकार कोई कदम उठाने के बजाय मोदी सरकार पर हमला बोलकर इतिश्री कर रही है. प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि बरजी देवी पहले बकरियां चराती थी, उन्हें भाजपा ने जिला प्रमुख बनाया है. ऐसे लोगों के कारण ही भाजपा प्रदेश में मजबूत हो रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि जिस दिन प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा समझ लो उस दिन यह सरकार गिर जाएगी.

Google search engine